समस्तीपुर, मई 4 -- बिथान। टेंगरहा गांव निवासी राम आशीष यादव, सिकंदर महतो, रिंकू देवी, सविता देवी पूनम कुमारी समेत आधा दर्जन से ऊपर व्यक्तियों ने बिथान थाने में आवेदन दिया है। इसमें गांव के ही एक व्यक्ति को आरोपित करते हुए मोबाइल एवं नगदी रुपए चोरी किए जाने के आरोप लगाया है। वहीं पंचायत के पूर्व मुखिया दिलीप यादव ने स्थानीय प्रशासन से जांच कर अभिलंब कार्रवाई किए जाने की मांग की है। प्रभारी थाना अध्यक्ष रोहित कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...