समस्तीपुर, जनवरी 21 -- दलसिंहसराय.। स्थानीय थाना प्रांगण में बुधवार को एसपी अरविंद प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जनसंवाद सह जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान लोगों ने सरदार गंज में जाम की समस्या, रास्ता विवाद आदि समस्याओं को प्रमुखता से रखा। एसपी ने जनता की समस्याओं के निदान का आश्वासन देते हुये कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था, नशीले पदार्थों की विक्री पर रोक, बंद पड़े पुलिस पिकेट को चालू करने की दिशा में कार्रवाई की जायेगी। छोटे छोटे विवादों के निबटारे के लिये जनप्रतिनिधियों के सहयोग को उन्होंने अहम बताया। उन्होंने क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति को देखे जाने पर पुलिस को सूचना देने तथा मकान लेनेवाले किरायेदारों का पुलिस सत्यापन कराने पर भी बल दिया। इस अवसर पर एसडीपीओ विवेक कुमार शर्मा, थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मो. इरशाद आलम सहित मो. इंतखाब, संजय कु...