लखीमपुरखीरी, सितम्बर 27 -- मिशन शक्ति फेज 5 के तहत पसगवां विकासखंड के खूंटी खुर्द पीएम श्री विद्यालय की छात्राओं ने मैगलगंज थाने का भ्रमण किया। इस दौरान थाने में ड्यूटी पर उपस्थित महिला सिपाही नीतू यादव नेअभिलेख, बंदीगृह, शस्त्रागार कार्यालय आदि को दिखाया। उसके बाद थाने में ही बने मिशन शक्ति रूम में छात्रों को आत्मरक्षा के गुर बताए। सभी टोल फ्री नंबरों के बारे में विस्तार से बताया गया कि किस परिस्थिति में किस नंबर को डायल करना है। अपने साथ हो रहे किसी भी अपराध को छुपाए नहीं, खुलकर बताएं। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य वेद प्रकाश शुक्ला, महिला शिक्षक निशा मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...