बिजनौर, सितम्बर 22 -- स्योहारा थाने के मुख्य द्वार पर रविवार रात हंगामा करने वाले छह आरोपियों को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। रात में सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपियों ने पुलिस से भी अभद्रता की। थाना प्रभारी ने बताया कि सभी आरोपियों का चालान कर दिया गया है। एक विवादित भूमि के मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को पकड़ा था, जिसके बाद रात के समय इन लोगों ने थाने के गेट पर हंगामा किया। थाना प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र सिंह ने बताया कि रविवार रात करीब 10:30 बजे थाना स्योहारा के मुख्य द्वार पर कुछ व्यक्तियों द्वारा उपद्रव किया जा रहा था। मौके पर तैनात दरोगा प्रमोद शर्मा ने जब आरोपियों ऐसा करने से मना किया तो उन्होंने गाली-गलौज करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। मामले में आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं मुकदमा पंजीकृत करते...