गया, फरवरी 23 -- कुम्भ स्नान के बाद भटक कर पंचानपुर पहुंचे वृद्ध की मदद पंचानपुर थाने की पुलिस ने नहीं की। मदद नहीं मिलने पर ग्रामीणों ने सूचना एसडीपीओ को दी। समकालीन अभियान के तहत पंचानपुर पहुंचे एसडीपीओ सुशांत कुमार चंचल की पहल पर वृद्ध को पंचानपुर थाने में रखा गया। परिजनों को स्थानीय थाने की मदद से जानकारी पहुंचायी गई। वृद्ध की आर्थिक मदद भी एसडीपीओ ने की। एसडीपीओ की पहल के बाद रविवार की देर शाम परिजन थाना पहुंचे और वृद्ध को अपने साथ ले गये। जानकानी के अनुसार, कुम्भ स्न्नान कर लौट रहे झारखंड के एक वृद्ध रास्ता भटक पंचानपुर पहुंच गये थे। लखीबाग गांव के पास ग्रामीणों ने एक अनजान वृद्ध को देखा। जब पूछताछ की गई तो वृद्ध ने बताया कि कुम्भ स्नान कर लौट रहे थे। इसी क्रम में रास्ता भटक गये हैं। वृद्ध की पहचान झारखंड राज्य के भुरकुंडा थानाक्षेत...