कौशाम्बी, नवम्बर 16 -- एसपी राजेश कुमार के निर्देश पर इस रविवार को भी जिलेभर के थानों व चौकियों पर सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस कर्मचारियों ने परिसर, कार्यालय भवन, अभिलेख कक्ष, शस्त्रागार, मालखाना, हवालात, आवासीय परिसर, शौचालय आदि की सफाई की। कूड़ा-करकट का उचित निस्तारण किया। पुलिस वालों ने स्वच्छता ही सेवा की भावना को आत्मसात करते हुए यह संकल्प भी लिया कि वह प्रतिदिन साफ-सफाई बनाए रखेंगे और स्वच्छ वातावरण में कार्य करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...