बदायूं, अप्रैल 22 -- कादरचौक थाना क्षेत्र में उस समय अफरातफरी मच गई, जब थाने के सामने एक मोची की दुकान पर खड़ी बाइक में अचानक आग लग गई। थाना क्षेत्र के गांव रमजानपुर के रहने वाले तारुफ अपनी चप्पल ठीक करवा रहे थे। तभी उनकी बाइक से धुआं उठने लगा और देखते ही देखते आग भड़क गई। आग की लपटें उठते ही आसपास के दुकानदारों और राहगीरों में हड़कंप मच गया। घटना स्थल थाना परिसर के पास होने के चलते पुलिसकर्मी तुरंत बाहर निकल आए और थाने के पास ही खड़ी फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर समय रहते काबू पा लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। गनीमत रही कि आग से कोई जनहानि नहीं हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...