बोकारो, अक्टूबर 12 -- सेक्टर छह थाना के मालखाना में शनिवार दोपहर अचानक आग लग गई। जिसपर थाना में मौजूद कर्मी व आसपास के लोगों की मदद से काबू पा किया गया। जब तक दमकल की गाड़ी आई, तक तक आग बुझा दी गई थी। जांच में यह बात सामने आई कि बीएसएल के जिस आवास में सेक्टर छह थाना संचालित है, उसके पीछे के आवास में थाने का मालखाना है। मलखाना जिस आवास में अवस्थित है, उस आवास के एक इलेक्ट्रिक बोर्ड से शॉर्ट सर्किट हुआ। जिसकी वजह से आग लगी। संयुक्त अच्छा था कि थाने में मौजूद पुलिस कर्मियों की आज की वजह से उठ रहे धुएं के गुब्बारे पर नजर पड़ी और तत्काल उसे पर काबू पा लिया गया अन्यथा मलखाना में रखें विभिन्न कांडों में जप्त समान कांड के प्रदर्श व खंडकाएं जलकर नष्ट हो सकती थी। घटना की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है की सूचना मिलते ही तत्काल सिटी डीए...