गंगापार, जून 18 -- बारा थाना क्षेत्र और शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के बाहर लगभग दो वर्षों से ट्रकें खड़े हैं। इससे आए दिन जाम लगता है। ट्रक हटाने की कार्रवाई नहीं हो पाने से ग्रामीण परेशान हैं। शंकरगढ़ थाना के बाहर ट्रक यमुना रेता का अवैध परिवहन किए जाने के आरोप में 22 मई 2023 को उपजिलाधिकारी बारा के आदेश पर जब्ती की कार्रवाई की गई थी। इसके बाद ट्रक को शंकरगढ़ थाने में खड़ा कर आरटीओ और खनन विभाग को सूचित किया गया था।संबंधित विभागों द्वारा ट्रक मालिक पर आवश्यक कार्रवाई कर जुर्माना भी लगाया गया, किंतु वाहन स्वामी ने आज तक न तो जुर्माना जमा किया और न ही वाहन छुड़ाने की कोई पहल की। दो वर्षों से खुले में खड़े इस वाहन में अब घास-फूस जम गए हैं और यह प्रशासनिक लापरवाही का प्रतीक बन गया है।इसी तरह बारा थाना के बाहर एक ट्रक कई वर्षों से खड़ा है।ट्रक जर्ज...