प्रयागराज, दिसम्बर 21 -- हनुमानगंज‌। सरायइनायत थाने के बगल की दुकान के शटर का ताला तोड़कर चोरों ने नकदी समेत लाखों की चोरी को अंजाम दिया। कुआंडीह गांव निवासी योगेन्द्र यादव ने थाने की बाउंड्रीवाल ठीक बगल मनीष साइकिल स्टोर के नाम से दुकान खोल रखी है। शनिवार देर शाम रोज की तरह वह दुकान बंद कर घर चले गए। रविवार सुबह दुकान खोलने पहुंचे तो शटर का ताला टूटा देखकर दंग रह गए। दुकान के अंदर सारा सामान बिखरा था। योगेंद्र ने बताया चोरों ने आलमारी के लॉकर का तोड़कर उसमें रखे पांच लाख रुपये नकद व दस रेंजर साइकिल तथा हजारों रुपये के पार्ट्स व सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर उठा ले गए। उन्होंने नकदी विक्रेता को देने के लिए रखी थी। उसने इस बाबत पुलिस को तहरीर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...