दरभंगा, अप्रैल 20 -- सिंहवाड़ा। सिमरी थाने के बगल में स्थित हनुमान मंदिर पर शनिवार को शराब के नशे में हंगामा कर रहे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस बाबात बताया गया है कि सिमरी थाना परिसर में थानाध्यक्ष के नेतृत्व में बैठक चल रही थी। इसी बीच किसी ने सूचना दी कि थाना परिसर के बगल में स्थित हनुमान मंदिर पर एक नशेड़ी हंगामा कर रहा है। जानकारी मिलते ही पुलिस दल-बल के साथ मंदिर पर पहुंच गई। पुलिस को देखते ही नशेड़ी सिमरी मोगलाहा टोल निवासी शंभू यादव उर्फ डोमा भागने की कोशिश करने लगा। उसे पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया। सिमरी थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि नशेड़ी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। शराब व उपकरण के साथ गिरफ्तार बहेड़ी। प्रखंड के नौडैगा गांव से पुलिस ने शराब बनाने व बेचने के आरोप में हरेराम पासवान को चार लीटर देसी चुलाई शराब व शराब ...