रायबरेली, अगस्त 9 -- सिंहपुर, संवाददाता। इन्हौना थाने से चंद कदमों की दूरी पर स्थित प्राचीनतम रत्नेश्वर महादेव मंदिर को बेखौफ चोरों ने निशाना बनाया है। चोर मंदिर की दान पेटी के साथ ही घंटा चुरा ले गए हैं। इस घटना ने पुलिस की रात्रि गश्त की हवा निकाल दी है। लखनऊ-सुल्तानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर थाना इन्हौना के पास प्राचीनतम रत्नेश्वर महादेव मंदिर आस्था का केंद्र बिंदु है, जहां पर नियमित सैकड़ों की संख्या में दर्शन पूजन और जलाभिषेक करने आते हैं। गुरुवार की रात में मंदिर में हुई चोरी की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। बेखौफ चोरों ने मंदिर से घंटा और दान पेटी लेकर फरार हो गये। शुक्रवार की सुबह घटना की सूचना मिलते ही आम जनमानस ने पुलिस के प्रति नाराजगी जाहिर की है। कस्बा निवासी आलोक त्रिपाठी, पिंटू सिंह, बच्चू लाल नेता, राजेश मौर्य, अभिषेक ...