गाज़ियाबाद, अक्टूबर 7 -- मोदीनगर। महेश मार्ग कॉलोनी में रहने वाले नीटू ने बताया कि थाने के पास शादी में इस्तेमाल होने वाला सेहरा, नोटों की माला और अन्य सामान की बिक्री करते हैं। सोमवार रात बदमाश दुकान का ताला तोड़कर 15 हजार रुपये की नोटों की माला चोरी कर ले गए। सुबह जब वह दुकान पर पहुंचे तो उन्हें इसकी जानकारी हुई। थाने के पास हुई चोरी की घटना से पुलिस गश्त पर सवालिया निशान लग गए है। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...