दरभंगा, जनवरी 2 -- नए साल के स्वागत की तैयारी में शहर डूबा हुआ नजर आया।आनंद व उमंग भरे वातावरण में जेन जी जोड़ों की प्रसन्नता व उल्लास आकर्षण का केंद्र बना रहा। इस दौरान जगह-जगह डायल 112 के जवानों के साथ सदर, विश्वविद्यालय, कोतवाली, नगर, लहेरियासराय आदि थानों के जवान मुस्तैद रहे। शाम गहराते ही चंद्रधारी संग्रहालय, विश्वविद्यालय परिसर आदि जगहों पर पुलिस जवानों की चौकसी बढ़ गई। तेज रफ्तार बाइक, हुड़दंगी युवाओं पुलिस के निशाने पर रहे। इधर शहर के कई होटलों में भी नव वर्ष के जश्न की तैयारी का युवाओं ने देर रात तक लुफ्त उठाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...