मेरठ, मार्च 11 -- लिसाड़ी गेट थाने के गेट पर पति-पत्नी के बीच जमकर विवाद हुआ और पति ने पत्नी को तीन तलाक दे दिया। इसके बाद मामला तूल पकड़ गया। हालांकि बाद में दोनों पक्ष के लोगों ने मामले में समझौता करा दिया और मेहर की रकम समेत बाकी पैसा वापस देने पर तलाक को मंजूरी दे दी गई। गुलिस्ता पुत्र नूर मोहम्मद निवासी जामिया चौक लिसाड़ी गेट का निकाह 10 माह पूर्व उवैश पुत्र मुस्तकीम निवासी ऊपर कोट बुलंदशहर से हुआ था। उवैश सउदी में चालक है और वहीं रहता है। शादी के बाद उवैश ने वादा किया था कि पत्नी को साथ ले जाएगा, लेकिन साथ नहीं ले गया। इसी बात को लेकर दंपति में विवाद है। चार माह से गुलिस्ता अपने मायके रह रही है। दो दिन पहले गुलिस्ता ने लिसाड़ी गेट थाने में पति और ससुरालियों पर गंभीर आरोप लगाकर तहरीर दी थी। पुलिस उवैश और उसके भाई अब्दुल्ला को सोमवार ...