बगहा, मई 27 -- बेतिया, हिंदुस्तान संवाददाता। शिकारपुर थाना में पदस्थापित प्रशिक्षु दारोगा अनिल कुमार को पुलिस अधीक्षक डा. शौर्य सुमन ने निलंबित कर दिया है। शराब बरामदगी में लापरवाही बरतने के मामले में उन पर यह कार्रवाई हुई है। पुलिस इंस्पेक्टर विश्व मोहन चौधरी ने इसकी जानकारी दी है । उन्होंने बताया कि प्रशिक्षु दारोगा को सस्पेंड किया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार 13 मई को एसपी को गुप्त सूचना मिली कि शिकारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नरकटियागंज के मतिसरा स्कूल के बगल वाली गली में अवैध रूप से शराब बनाई और बेची जा रही है। सूचना पर एसपी ने शिकारपुर थानाध्यक्ष को इसका सत्यापन, छापेमारी व आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया। एसपी के निर्देश के आलोक में थानाध्यक्ष ने थाना में तैनात प्रशिक्षु दारोगा अनिल कुमार को सत्यापन व छापेमारी का कार्य सौंपा। जिसक...