लखीमपुरखीरी, अगस्त 18 -- मितौली, संवाददाता। मितौली थाने में शनिवार रात जन्माष्टमी के कार्यक्रम के कई वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं। वायरल वीडियो में मितौली थाना प्रभारी शिवाजी दुबे हारमोनियम बजाकर भजन गाते हुए दिख रहे हैं। पुलिस महकमे से लेकर सोशल मीडिया तक इस कार्यक्रम की चर्चा हो रही है। मितौली थाने में जन्माष्टमी पर भजन संध्या का आयोजन किया गया था। भजन गाने के लिए लखनऊ से कलाकार बुलाए गए। इस कार्यक्रम के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसमें मितौली थाने के प्रभारी शिवाजी दुबे ने खुद ही हरमोनियम संभाल ली और भजन गाया। उन्होंने रात भर कई भजन सुनाए। शानदार भजन, गीत व गजल गाकर एसएचओ ने सारी महफिल ही लूट ली। उनके गीतों पर लोग खुद को थिरकने से भी नहीं रोक पाएं। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमें और सोशल मीडिया में थानेदार के हुनर...