मुजफ्फरपुर, सितम्बर 9 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मनियारी थानेदार का फर्जी हस्ताक्षर कर सदर थाना के दिघरा स्थित पेट्रोल पंप के स्टाफ ने 11 लाख 53 हजार रुपये का डीजल व पेट्रोल गबन कर लिया है। इसको लेकर पंप के मालिक अविनाश चंद्र ने सदर थाने में अपने पंप के स्टाफ मनियारी थाना के महमदपुर आलम गांव निवासी अंकित कुमार उर्फ धीरज के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। मामले की जांच की जिम्मेवारी सदर थाना के दारोगा संजय कुमार को दी गई है। आरोपित अंकित से सदर थाने की पुलिस पूछताछ कर रही है। दिघरा स्थित पेट्रोल पंप के मालिक अविनाश चंद्र माड़ीपुर जैतपुर कॉलोनी के निवासी हैं। उन्होंने पुलिस को बातया है कि मनियारी थाना के वाहनों में उनके पेट्रोल पंप से इंधन सप्लाई होता है। मां को कैंसर हो जाने के कारण पंप के स्टाफ अंकित पर भरोसा कर उसे हिसाब-किताब की सारी ज...