कुठौंद (उरई), दिसम्बर 6 -- यूपी के उरई में कुठौंद थाने के थानाध्यक्ष (एसएचओ) की गोली लगने से मौत के मामले में नया मो़ड़ आ गया। शनिवार को महिला सिपाही मिनाक्षी शर्मा के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। घर से भागते हुए सीसीटीवी में महिला सिपाही कैद हो गई है। एसएचओ की पत्नी माया राय की तहरीर पर पुलिस ने महिला की सिपाही के खिलाफ कार्रवाई की है। आरोपी महिला सिपाही ने ही घर से बाहर निकलकर स्टाफ से एसएचओ को गोली लगने की सूचना दी थी। इसके बाद वह वहां से भाग निकली। इसके तीन अलग-अलग वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। कुठौंद एसएचओ अरुण कुमार राय की सर्विस पिस्टल से शुक्रवार देर रात हुई मौत के वक्त उनके आवास पर एक महिला सिपाही मीनाक्षी शर्मा के भी होने की बात सामने आई है। मीनाक्षी ने ही आवास से बाहर निकलकर थाने के स्टाफ से एसएचओ को गोली लगन...