मुजफ्फरपुर, मई 31 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। काजी मोहम्मदपुर थाने से बीते सोमवार को पुलिस हिरासत से फरार हुए पॉक्सो एक्ट के आरोपित मो. सितारे का पुलिस सुराग नहीं ढूंढ़ पा रही है। गिरफ्तारी दूसरे दिन आरोपित को पुलिस शौचालय में ले गई तो वह वेंटिलेटर का रॉड तोड़कर फरार हो गया। इस घटना के बाद थाने में लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगाला गया। इसमें पुलिस की लापरवाही स्पष्ट दिख रही है। इससे पुलिस कर्मियों की कार्यशैली पर सवाल उठ रहा है। इधर, माड़ीपुर निवासी सितारे के परिजन पुलिस के द्वारा उसे गायब कर देने की आशंका जता रहे हैं। उनका कहना है कि गिरफ्तारी के बाद से ही सितारे का कुछ पता नहीं चल पा रहा है। काजी मोहम्मदपुर थानाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह ने बताया कि उन्हें जानकारी नहीं है कि आरोपित कैसे फरार हो गया। उन्होंने बताया कि अनुसंधान प्रभावित होन...