सहारनपुर, जुलाई 13 -- गंगोह। थाना समाधान दिवस के अवसर पर कोतवाली पहुंचे एडीशनल एसपी सागर जैन ने जनसमस्याओं को सुनकर उनका समाधान किया और कांवड़ यात्रा की तैयारियों के बारे कोतवाली प्रभारी पीयूष दीक्षित व स्टाफ से चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। ग्राम लखनौती निवासी प्रवेश पुत्र दर्शन ने सफाई नहीं होने की शिकायत की, जिस पर ग्राम प्रधान व सचिव को निर्देशित कर समस्या का समाधान कराया। ग्राम बेगी निवासी गफ्फार पुत्र अख्तर ने उसके आंगन के बीच से जावेद आदि द्वारा जबरन रास्ता निकालने की शिकायत पर लेखपाल को मौके पर जाकर जांच कर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए। नगर में नीरज पुत्र जयप्रकाश की पानी की निकासी का पाइप तोड़ने और लखनौती में सतार पुत्र मसीहा ने घनश्याम आदि के खिलाफ उनकी डोल पर जबरन पापुलर के पेड़ लगाने का आरोप लगाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की...