शाहजहांपुर, जुलाई 27 -- सिंधौली, कलान, निगाेही संवाददाता। जनपद शाहजहांपुर के थाना सिंधौली, कलान और निगोही में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर जनसुनवाई करते हुए अधिकारियों ने जनता की समस्याएं गंभीरता से सुनीं और त्वरित समाधान के निर्देश दिए।थाना सिंधौली में आयोजित समाधान दिवस में एसपी राजेश द्विवेदी और एसपी नगर देवेंद्र कुमार ने फरियादियों की शिकायतें सुनते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि शिकायतों का निस्तारण पारदर्शिता और प्राथमिकता के साथ किया जाए। कई मामलों में मौके पर ही अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए। कलान में नायब तहसीलदार सृजित की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस संपन्न हुआ। यहां कुल पांच शिकायतें प्राप्त हुईं। मिलीकिया के राजीव यादव ने भूमि की नाप कराने का अनुरोध किया, जबकि थाना रोड की शांति देवी न...