मुजफ्फर नगर, जून 14 -- तहसीलदार महेंद्र सिंह ने थाना समाधान दिवस में जन समस्याएं सुनीं। गांव अलीपुर अटेरना का एक परिवार उनसे मिला। ग्रामीण सतीश ने शिकायती पत्र देते हुए कहा कि उसके ताऊ धोंधा ने उसे गोद लिया था। परिजन उससे मकान बनाने के लिए नींव नही खोदने दे रहे हैं। जिसके चलते उसका परिवार झोपड़ी में रहने को मजबूर है। परिजन उसे जान से मारने व झूठे मुकदमे में फंसने की धमकी दे रहे हैं। तहसीलदार ने पीड़ित को जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...