बाराबंकी, मार्च 9 -- बाराबंकी। डीएम शशांक त्रिपाठी व एसपी दिनेश कुमार सिंह द्वारा थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना जहाँगीराबाद व थाना सतरिख में जनता की समस्याएं सुनी गई। उनके गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। थाना जहांगीराबाद में जनसुनवाई के दौरान चार शिकायत प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। जिसमें मौके पर ही तीन प्रार्थना पत्रों व थाना सतरिख पर 11 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें मौके पर छह प्रार्थना पत्रों का निस्तारण कराया गया। शेष प्रकरणों में राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर मामले के निस्तारण हेतु मौके पर रवाना किया गया। सभी थानों पर 120 शिकायतें दर्ज हुईं। जिसमें से 67 शिकायतों का निस्तारण किया गया। मौके पर 32 प्रार्थना पत्रों का व 35 का सम्बन्धित घटनास्थल पर जाकर निस्तारण कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...