आगरा, जनवरी 24 -- जिले के थानों पर शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। तहसील सहावर में एसडीएम एवं तहसीलदार ने फरियादियों की शिकायतें सुनी। इसके अलावा अन्य थानों में राजस्व विभाग अधिकारियों एवं प्रभारी निरीक्षकों ने शिकायतों को सुना। एसडीएम सहावर एसएन त्रिपाठी एवं तहसीलदार संदीप चौधरी ने आए फरियादियों की समस्याएं गंभीरता पूर्वक सुनी। इसमें राजस्व, भूमि विवाद, अवैध कब्जा, रास्तों से संबंधित विवाद, पारिवारिक एवं अन्य जनसमस्याओं को लेकर आए फरियादियों ने अपनी-अपनी शिकायतें प्रस्तुत कीं। एसडीएम ने द्वारा प्रत्येक प्रकरण को ध्यानपूर्वक सुना गया तथा संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। कई मामलों का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक बिजेंद्र सिंह, लेखपाल मुहम्मद जावेद, रोहित मित्तल, क...