मुरादाबाद, मई 24 -- कोतवाली परिसर में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें मात्र चार फरियादियों ने पहुंचकर अपनी शिकायतें दर्ज कराईं। शनिवार को कोतवाली परिसर में खाना समाधान दिवस का आयोजन पुलिस क्षेत्राधिकारी रुद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान मात्र चार फरियादियों ने पहुंचकर अपनी शिकायतें दर्ज कराईं। मौके पर किसी भी शिकायत का निस्तारण नहीं हो सका। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने सभी शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान थाना समाधान दिवस में कोतवाली प्रभारी जसपाल सिंह, नायब तहसीलदार आदित्य कुमार, वरिष्ठ उप निरीक्षक बृजेंद्र सिंह, लेखपाल राधेश्याम,उमेश कुमार,नीतीश कुमार ,अक्षय चौधरी, रीना , खुशबु चौधरी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...