कुशीनगर, सितम्बर 27 -- कुशीनगर। जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर की तरफ से जन समस्याओं के निराकरण के लिए अक्टूबर से दिसंबर तक प्रत्येक माह के द्वितीय एवं चतुर्थ शनिवार को सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक थाना समाधान दिवस का रोस्टर जारी किया गया है। इस दरम्यान संबंधित अधिकारी उपस्थित रहकर जनसमस्याओ को सुनेंगे और उनका निस्तारण कराएंगे। डीएम ने बताया कि थाना समाधान दिवस पर थाना क्षेत्र में आने वाले राजस्व चकबंदी विभाग के सभी कर्मचारी, पुलिस विभाग के सभी निरीक्षक व उप निरीक्षक, विकास विभाग, विद्युत निगम एवं नगरीय क्षेत्रों में नगर पालिका/नगर पंचायत से सम्बन्धित अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहेंगे। सभी विभागों के सम्बन्धित अधिकारी थाना दिवस प्रारम्भ होने के समय प्रातः 10.00 बजे अनिवार्य रूप से उपस्थित हो जाएंगे तथा अपने विभाग से सम्बन्धित जन समस्याओं के न...