देहरादून, अक्टूबर 10 -- श्यामपुर। थाना श्यामपुर पुलिस ने शुक्रवार को मारपीट और धमकी के मुकदमे में फरार चल रहे वारंटी राकेश उर्फ बबलू (47) पुत्र मलखान निवासी फूलसन्धा, थाना नहटौर, जनपद बिजनौर (उ.प्र.) को उसके घर से गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष श्यामपुर मनोज शर्मा ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ वर्ष 2018 से मामला न्यायालय में विचाराधीन था। कई बार समन भेजे जाने के बावजूद पेश न होने पर अदालत ने उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। पुलिस ने आरोपी का मेडिकल परीक्षण कर उसे न्यायालय में पेश किया है। गिरफ्तारी में एसएसआई मनोज रावत और कांस्टेबल राहुल देव शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...