गढ़वा, जुलाई 12 -- भवनाथपुर। थानांतर्गत बुका के पनियाही टोला निवासी विपत भुइयां ने थाना में आवेदन देकर गांव के ही गिरेंद्र राउत और पतिराज राउत के खिलाफ मारपीट करने का आरोप लगाया है। आवेदन में किया है कि वह अपने खेत में ट्रैक्टर से जुताई करवा रहे थे। उसी दौरान उक्त लोग लाठी डंडा के साथ पहुंचे और गाली गलौज करते हुए मारपीट की। जब उसकी पतोहू बीच-बचाव करने आई तो आरोपियों ने उसका बाल पकड़कर घसीटते हुए अपमानित किया। घटना के बाद पीड़ित परिवार काफी भयभीत है। उन्होंने थाना प्रभारी से मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ शीघ्र कानूनी कार्रवाई की जाए। थाना प्रभारी रजनी रंजन ने कहा कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...