मधेपुरा, जुलाई 20 -- घैलाढ़, संवाद सूत्र। परमानंदपुर थाना में महिला ब्रेक भवन निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया। भूमि पूजन परमानंदपुर पंचायत सरकार भवन के पास थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने किया। इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने कुदाल से मिट्टी खोदकर निर्माण कार्य की शुरुआत की। थानाध्यक्ष रंजन कुमार बताया कि थाना भवन के लिए भी जमीन चिन्हित कर ली गयी है। जल्द ही थाना भवन का निर्माण भी शुरू होगा। उन्होंने कहा कि यह परमानंदपुर क्षेत्र के लोगों के लिए सौभाग्य की बात है। थाना भवन बनने से पुलिसकर्मियों को काम करने में सुविधा होगी। पुलिस भवन निर्माण निगम के सहायक अभियंता देवेंद्र कुमार ने बताया कि महिला ब्रेक भवन का निर्माण लगभग 24 लाख रुपये की लागत से किया जाएगा। यह भवन 12 महीने में बनकर तैयार हो जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...