पाकुड़, अगस्त 5 -- लिट्टीपाड़ा। एसं थाना क्षेत्र लिट्टीपाड़ा साप्ताहिक हटिया से 21 जुलाई को मोटरसाइकिल चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। वाहन मालिक आंद्रियास मालतो ने सोमवार को लिट्टीपाड़ा थाना में लिखित शिकायत कर मामला दर्ज कराया है। अपने आवेदन में उन्होंने बताया कि बीते 21 जुलाई को अपने गांव कुकरामा से अपने मोटरसाइकिल संख्या जेएच 18 जे 3682 से लिट्टीपाड़ा साप्ताहिक हटिया आए थे। सड़क किनारे मोटरसाइकिल को खड़ी कर मैं सब्जी खरीदने गया। वापस लौटने पर मोटरसाइकिल नहीं मिला। काफी खोजबीन करने पर भी मोटरसाइकिल नहीं मिला तो टेम्पो से घर चल गया। गांव के लोगों ने मुझे बताया कि जब मोटरसाइकिल चोरी हुआ तो थाना में लिखित शिकायत करना होता है। तब में सोमवार को थाना में लिखित शिकायत कर मामला दर्ज कराया। लिखित शिकायत के आधार पर थाना में कांड संख्या 44/25 के ...