मुजफ्फरपुर, जून 8 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। जिले के विभिन्न थाना में रविवार को गुंडा परेड कराया गया। इसमें ऐसे आरोपितों ने थाना पर आकर हाजिरी लगाई जिनका नाम गुंडा पंजी में दर्ज है। इसमें उन लोगों का नाम दर्ज है जो पहले आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे थे और जमानत पर जेल से बाहर आए हैं। पुलिस को संदेह है कि फिर से वे ऐसी गतिविधियों में शामिल हो सकते हैं। ऐसे लोगों से उनकी दैनिक गतिविधियों के बारे में पूछताछ की गई। उनके चरित्र का सत्यापन कराया गया। लगभग हर सप्ताह जिले के विभिन्न थाना में यह परेड कराई जाती है। इसका उद्देश्य जिले में अपराध की घटनाओं को रोकना है और आपराधिक गतिविधियों में शामिल लोगों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...