साहिबगंज, जनवरी 29 -- राजमहल, प्रतिनिधि। थाना में जब्त वाहनों की नीलामी के दूसरे दिन प्रभारी बीडीओ सह सीओ मो. यूसुफ की नेतृत्व में दो पहिया वाहनों की नीलामी किया गया। मौके पर प्रभारी गुलाम सरवर मुख्य रूप से उपस्थित थे। आठ बाइक की नीलामी हुई। नीलामी से 59,300 रुपए वसूली किया गया । मौके पर एसआई उपेंद्र यादव, हेमंत एक्का आदि थे। कल दामिन विशनपुर में रक्तदान शिविर पतना। प्रखंड के मुनिंदर धमार्थ ट्रस्ट, दीक्षा केन्द्र दामिन विशनपुर में 30 जनवरी को रक्तदान शिविर का आयोजन होगा। रक्तदान शिविर बरहड़वा सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पंकज कर्मकार की देखरेख में किया जाएगा। इसमें बरहड़वा सीएचसी के विजय यादव, शुभम गोस्वामी, विजय रूज व बरहड़वा सीएचसी के मुकेश कुमार व पियुष कुमार मौजूद रहेंगे। यह जानकारी ट्रस्ट के रोहित दास ने दी है।

हिंदी हिन्दुस...