शामली, नवम्बर 15 -- थानाभवन। एनजीटी व जिला गंगा समिति द्वारा निर्गत आदेश के क्रम मे अधिशासी अधिकारी जितेंद्र राणा व अध्यक्षा मुशयदा द्वारा निर्देशों के अनुपालन मे शनिवार को एनजीटी एवं गंगा नदी एवं अन्य नदियों के संरक्षण के निरन्तर अभियान के अंतर्गत नगर के मुख्य मार्गो के किनारे जमी मिट्टी, धुल, निर्माण सामग्री आदि को विशेष सफाई अभियान चलाकर साफ कराया गया। साथ ही वार्ड न. 01, 08, 10 से होकर निकलने वाले बड़े नाले को पॉपलेन मशीन के माध्यम से सफाई करायी जा रही है। मुख्य मार्गो पर सफाई उपरान्त एंटी स्मॉग गण मशीन द्वारा जल छिड़काव कार्य भी निरंतर कराया जा रहा है। ताकि पर्यावरण प्रदुषण को कम किया जा सके। नगर पंचायत ने सभी जन मानस से अपील की है कि नगर की सफाई व्यवस्था को सुचारु रखने मे अपना योगदान दें। अपने आस पास गन्दगी न होने दें। अपने आस पास नदी...