रांची, मई 29 -- पिपरवार, संवाददाता। भाजपा पिपरवार मंडल के प्रतिनिधिमंडल ने भाजपा के पिपरवार मंडल अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार शर्मा की अगुवाई में पिपरवार थाना के नए थाना प्रभारी अभय कुमार से औपचारिक मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने शाल ओढ़ाकर और फूलों का गुलदस्ता सौंपकर नए थाना प्रभारी का स्वागत किया। इस मुलाकात के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र में चोरी, अड्डा बाजी, मनचलों पर शिकंजा कसने, नशाखोरी पर रोक लगाने की अपील की। इस अवसर पर भाजपा सांसद प्रतिनिधि रविंद्र कुमार सिंह, रामदास साव, धनराज भोक्ता, अरुण कुमार सिंह, सुखी गंझू ,अनिल कुमार पांडे, राजेंद्र चंद्रवंशी, बचरा दक्षिणी पंचायत की मुखिया रीना देवी, गोलू केशरी, जगदीश सिंह भोक्ता समेत अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...