गिरडीह, दिसम्बर 8 -- खोरीमहुआ, प्रतिनिधि। राजधनवार थाना क्षेत्र के नावागढ़ चट्टी निवासी फार्मासिस्ट रंजीत कुमार शर्मा ने थाना प्रभारी राजधनवार पर अवैध रकम की मांग करने का गंभीर आरोप लगाया है। इस सम्बन्ध में उन्होंने एसडीपीओ खोरीमहुआ को आवेदन देकर पूरे मामले की जांच कर दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। शर्मा ने अपने आवेदन में उल्लेख किया है कि 6 दिसंबर को उपेन्द्र साव दवा लेने आए थे। प्राथमिक सलाह देने के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए अन्य चिकित्सक के पास जाने को कहा गया, जिसके बाद पलौंजिया में उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। परिवार वालों का कहना है कि साव की मौत इलाज के दौरान बीमारी बढ़ने से हुई है। फार्मासिस्ट के अनुसार, मृतक के परिजनों ने पुलिस से साफ तौर पर कहा कि वे पोस्टमॉर्टम कराने के पक्ष में नहीं हैं, बावजूद इ...