पलामू, मई 6 -- हरिहरगंज। पुलिस निरीक्षक सह हरिहरगंज थाना प्रभारी चंदन कुमार सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर लंबित मामलों का तेजी से निष्पादन करने की कार्य-योजना बनाई। फरार वारंटियों को गिरफ्तार करने, सड़क सुरक्षा के लिए जागरूक अभियान चलाने, पुलिस के कार्यों के बारे में स्कूली छात्र-छात्राओं को जानकारी देने, 112 डायल के बारे में बताने का टास्क भी थाना प्रभारी ने दिया। उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा को लेकर विशेष चेकिंग अभियान चलाया जाएगा, नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। चेकपोस्ट पर चेकिंग अभियान सघन किया जाएगा। बैठक में एसआई सतीश गुप्ता, विगेश राय, नंदलाल साहनी, धनंजय गोप आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...