घाटशिला, अप्रैल 9 -- धालभूमगढ़। धालभूमगढ़ के एनएमओपीएस / झारटेफ की इकाई पूर्वी सिंहभूम द्वारा संगठन के राज्य सरकार से 11 सूत्री मांग के समर्थन में प्रखंड अध्यक्ष अंबिका दास, उपाध्यक्ष सुमंत कुमार माईती , कोषाध्यक्ष चंदन कुमार महतो के नेतृत्व में धालभूमगढ़ थाना प्रभारी मोहम्मद अमीर हम्ज़ा से मुलाकात की गई तथा फेडरेशन के उद्देश्य एवं कर्मचारियों के हित में तथा आगामी दिनों में विभिन्न चरणों में होने वाले कार्यक्रम की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई । फेडरेशन की राज्य सरकार से 11 सूत्री मांगों में अन्य राज कर्मियों की भांति शिक्षक संवर्ग को भी एमएसीपी का लाभ दिया जाए, सेवानिवृत्ति की उम्र सीमा 62 वर्ष की जाए , केंद्र कर्मचारियों की भांति राज्य कर्मचारियों को भी शिशु शिक्षण भत्ता दिया जाए, राज्य कर्मियों को एनपीएस में जमा राशि वापस लेने हेतु कदम ...