गढ़वा, नवम्बर 19 -- गढ़वा। भंडरिया थाना क्षेत्र के कुरूम गांव के ग्रामीणों ने उपायुक्त से मिलकर थाना प्रभारी और गांव के दबंग लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की है। डीसी को आवेदन देने पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि 15 नवंबर को गांव के ही कुछ दबंग लाल मानी यादव, राजेश यादव, प्रेम सागर यादव के द्वारा दुर्गेश सिंह के जमीन पर लगे फसल को काट लिया। उसका विरोध करने पर उक्त लोगों के द्वारा दिवेश सिंह के साथ मारपीट की गई। जब उसकी शिकायत भंडरिया थाना में किया तो थाना प्रभारी ने दूसरे पक्ष से मिलकर उसके भाई कृष्णा सिंह को ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। ग्रामीणों ने कहा कि कृष्णा को बेबुनियाद तरीके से थाना प्रभारी के द्वारा जेल भेजा गया। उसे अविलंब छुड़ाने और जमीन का सत्यापन कराने की मांग किया। मौके पर रामजीत सिंह, मुन्ना साव, रामस्वरूप सिंह, विजय साव, मनीष...