हापुड़, जून 6 -- विश्व पर्यावरण दिवस पर गुरुवार को थाना परिसर में थाना प्रभारी समेत अन्य पुलिस कर्मियों ने मां के नाम पौधे रोपे। इस दौरान थाना प्रभारी ने सभी को पर्यावरण संरक्षण संकल्प की शपथ दिलाई गई। थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र बिष्ट ने कहा कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाने चाहिए। जिससे वायु प्रदुषण सुरक्षित रहें। उन्होंने कहा कि युवाओं को अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने चाहिए। जिससे आने वाले समय में नई पीढ़ी को पर्यावरण शुद्ध मिल सकें। वहीं अधिक पेड़ पौधे लगने से गर्मी में इजाफा कम होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...