बस्ती, अगस्त 1 -- वाल्टरगंज (बस्ती), हिन्दुस्तान संवाद। वाल्टरगंज थाना परिसर में दो पक्ष गुरुवार को आपस में ही भिड़े गए। श्रीपालपुर ननकू पुरवा से पहुंचे दोनों पक्ष अचानक उग्र होकर आपस में मारपीट करने लगे। यह देख दंग पुलिस कर्मियों ने किसी तरह बीच-बचाव करने का प्रयास किया, लेकिन इन पर कोई फर्क नहीं पड़ा। पुलिस ने एक्शन लेते हुए 30 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सभी का शांतिभंग की आशंका में चालान कर दिया है। सीओ सिटी सत्येंद्र भूषण त्रिपाठी ने बताया कि श्रीपालपुर के ननकूपुरवा के दो पक्षों में एक पक्ष के हरीराम और दूसरे पक्ष के अब्दुल खालिक आदि को जांच के लिए बुलाया गया था। दोनों पक्षों से पूछताछ के बीच दोनों पक्ष से आए करीब लोग थाना परिसर में ही एक-दूसरे से झगड़ने लगे। पुलिस ने काफी समझाया, लेकिन मानने के बजाए और उग्र हो गए। सभी को गिर...