मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 13 -- मुजफ्फरपुर। अहियापुर थाना परिसर में बाढ़ का पानी घुसने से फरियादियों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। नाव की सुविधा नहीं होने के कारण प्रतिदिन दर्जनों फरियादी लौट रहे हैं। बूढ़ी गंडक के जलस्तर में वृद्धि से इलाके में तेजी से पानी फैल रहा है। थानेदार रोहन कुमार ने बताया कि मुशहरी सीओ से नाव उपलब्ध कराने आग्रह किया गया है। बताया कि जलस्तर इसी तरह बढ़ता रहा तो कामकाज प्रभावित हो सकता है। एहतियातन सभी जरूरी दस्तावेजों को ऊपरी मंजिल पर शिफ्ट कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...