रुडकी, सितम्बर 14 -- थाना परिसर में रविवार को थाना दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें थानाध्यक्ष द्वारा लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका निदान किया गया। क्षेत्राधिकारी विवेक कुमार तथा थानाध्यक्ष अजय शाह द्वारा थाना दिवस में आए लोगों की समस्याएं सुनी गई तथा लोगों से अपील की गई कि क्षेत्र में होने वाली हर छोटी बड़ी घटना की सूचना पुलिस को दी जाए ताकि समय रहते उस पर पुलिस कार्रवाई कर सके। आजकल सोशल साइट या साइबर क्राइम द्वारा लोगों के साथ फ्रॉड किया जा रहा है, उससे भी लोग सचेत रहें तथा किसी के कहने पर कोई लिंक ना खोले अथवा किसी को अपना अकाउंट नंबर तथा ओटीपी नंबर ना बताए। इस दौरान पुलिस द्वारा लोगों को कानून की भी जानकारी दी गई। थानाध्यक्ष अजय शाह ने बताया कि थाना दिवस के अवसर पर लोगों की तीन शिकायतें आई जिनका निवारण तत्काल प्रभाव से कर दिया गया। इ...