चतरा, अगस्त 11 -- चतरा, प्रतिनिधि। चतरा जिलान्तर्गत पिछले सप्ताह थाना दिवस, जनता दरबार का आयोजन किया गया था। जिसमें कुल 33 मामले आये थे, जिसमें से 22 मामले का निष्पाद तुरंत किया गया एवं शेष मामले का निष्पादन हेतु संबंधित विभाग को पत्राचार किया गया एवं कुछ मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई। ज्यादातर मामले भूमि विवाद से संबंधित है। जिले के एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने कहा कि जनता एवं पुलिस के बीच की दूरी को कम करने तथा जनता को अपनी समस्याओं को लेकर दूर नहीं जाना पडे़ एवं जनता के परेशानियों को सुगम एवं सरल बनाने हेतु चतरा जिलान्तर्गत प्रत्येक दिन अलग-अलग थानों में थाना दिवस, जनता दरबार का अयोजन किया गया है। थाना दिवस एवं जनता दरबार का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। जिसमें बताया गया कि थाना दिवस, जनता दरबार में जनता अपनी समस्याओं को लेकर आयें, उनक...