सिमडेगा, मई 15 -- कोलेबिरा, प्रतिनिधि। थाना परिसर में बुधवार को प्रखंड प्रशासन के द्वारा थाना दिवस का आयोजन किया गया। मौके पर सीओ अनूप कच्छप एवं थाना प्रभारी शशि शंकर सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे। शिविर में पूर्व में मिले 17 मामलों में से 16 मामलों का निष्पादन किया गया। 14 मई को शिविर में जमीन विवाद से संबंधित तीन आवेदन प्राप्त किए गए। इसके संबंध में दोनों पक्ष को अंचल प्रशासन के द्वारा नोटिस तामिला की गई जिसकी सुनवाई अगामी बुधवार को किया जाएगा। मौके पर अंचल निरीक्षक संजीवन बडाईक, राजस्व कर्मचारी अनिल प्रताप एक्का के अलावे अन्य लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...