सिमडेगा, जून 11 -- बानो, प्रतिनिधि। थाना परिसर बानो में मंगलवार को थाना दिवस का आयोजन सीओ रवि भूषण प्रसाद एवं थाना प्रभारी सोनू कुमार की उपस्थिति में हुई। मौके पर सीओ ने बताया कि थाना दिवस पर लोगों के जमीन से संबंधित मामलों की सुनवाई करते हुए दोनों पक्षों सुन मामलों का निष्पादन किया जा रहा है। जिससे लोग काफी खुश हैं। सुनवाई के दौरान जमीन की स्थित की जांच अंचल कर्मचारी से कराकर त्वरित कार्यवाही की जाती है। वादी घनश्याम सिंह ने बताया कि जमीन मामले को लेकर चार वर्ष से परेशान था। आवेदन के आलोक में जांच कर मेरी जमीन का विवाद सुलझाया गया। जिससे हमें काफी खुशी मिली। थाना दिवस पर जमीन से संबंधित कुल 20 मामले आए। सभी मामलों की सुनवाई दोनों पक्षों से कर छह मामलों का निष्पादन किया गया। मौके पर 14 मामले की सुनवाई 18 जून को निर्धारित किया गया। कार्यक्...