बागेश्वर, नवम्बर 16 -- जिले के सभी थानों में रविवार को थाना दिवस मनाया गया। बागेश्वर कोतवाली में पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर घोड़के ने लोगों की समस्याएं सुनीं। ग्रामीणों, व्यापार संघ एवं वरिष्ठ नागरिकों अपनी बात रखी। लोगों ने यातायात, हुड़दंग-नशाखोरी, अतिक्रमण, पुलिस गस्त बढ़ाने की मांग की। एसपी ने उन्होंने आश्वस्त किया कि सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। उन्होंने पुलिस कर्मियों को पारदर्शिता एवं उत्तरदायित्वपूर्ण कार्यशैली पर विशेष जोर देने को कहा। जनता से अपने आसपास हो रहे आपराधिक गतिविधियों की जानकारी तत्काल पुलिस को देने व बागेश्वर को नशामुक्त बनाने मे पुलिस का सहयोग करने हेतु बताया गया l व्यापार संघ ने एसपी को शौल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...