बांदा, दिसम्बर 27 -- बांदा। संवाददाता कमासिन थाना परिसर में शनिवार को थाना समाधान दिवस आयोजित किया गया। थाना प्रभारी भास्कर मिश्रा और नायब तहसीलदार राजोले प्रसाद, क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षकों की उपस्थिति में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गईं। फरियादी कृष्ण पाल पुत्र राम सजीवन ममसी खुर्द ने गाली गलौज और धमकी देने का प्रार्थना पत्र दिया। दयानंद पुत्र मातादीन निवासी कमासिन ने जमीन में अवैध कब्जा, चुनकी पत्नी महेश ने अवैध कब्जा ,राज नारायण पुत्र सागर निवासी अमलोखर ने आम रास्ते में अतिक्रमण, पुष्पा पत्नी अभिलाष चकरेही ने जमीनी विवाद और शैलेंद्र पुत्र शत्रुघ्न साड़ासानी ने भूमिधरी जमीन पर अवैध कब्जा करने की शिकायत की। नत्थू पुत्र जियालाल बंथरी ने दुर्घटना से संबंधित प्रार्थना पत्र दिया। शीघ्र समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया गया।

हिंदी हिन्दुस...