मुरादाबाद, मार्च 8 -- कोतवाली परिसर में उप जिलाधिकारी प्रीति सिंह की अध्यक्षता में थाना दिवस का आयोजन किया गया जिसमें रूपपुर टंडोला गांव में चाचा भतीजे में रास्ते पर विवाद का हल निकालने का प्रयास किया गया। मात्र दो फरियादों ने पहुंचकर राजस्व संबंधित अपनी शिकायतों पर कारवाई की मांग की। शनिवार को कोतवाली परिसर में आयोजित थाना दिवस के दौरान मात्र दो फरियादियों ने पहुंचकर राजस्व संबंधित अपनी शिकायतो के निस्तारण की मांग की। मौके पर रूपपुर कंडोला निवासी शिवनाथ सिंह और उनके भतीजे गिरिजेश कुमार के बीच रास्ते के विवाद का हल करने के लिए कई घंटे तक जद्दोजहद हुई। ग्राम प्रधान लेखराज सिंह ने दोनों पक्षों को अपना करीबी बताते हुए मामले का हल निकालने के लिए नायब तहसीलदार से मौके पर पहुंचकर जांच करने की मांग की।किसी भी शिकायत का निस्तारण नहीं हो सका।उपजिल...