पिथौरागढ़, अगस्त 25 -- थल। पुलिस ने थाना दिवस के अवसर पर स्थानीय लोगों के साथ बैठक की। सोमवार को थानाध्यक्ष शंकर सिंह रावत के अध्यक्षता में हुए बैठक में सामुदायिक सम्पर्क समूह,व्यापार मण्डल,टैक्सी यूनियन,महिला मंगल दल के सदस्य व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। बैठक के दौरान उक्रांद के केंद्रीय उपाध्यक्ष सलीम अहमद ने बाहरी प्रदेश से आये लोगों का सत्यापन करने,पशु क्रूरता अधिनियम को सख्ती से लागू करने,अवैध खनन पर लगाम लगाने,बाहरी व्यक्ति को क्षेत्र में व्यापार करने व मेला लगाने की संस्तुति न देने सहित अन्य मामलों से पुलिस को अवगत कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...